इसमें बच्चों के लिए क्या है-
-
अनबॉक्स बच्चों के लिए उनका खुद का रचना संसार है. भावनाओं को व्यक्त करने की अपनी जगह.
-
एक ऐसी जगह, जो बच्चों को जीवन को आनंददायी बनाने के अवसर देती है.
-
एक ऐसी जगह जहां बच्चे खुद को आज़ादी से व्यक्त कर पाएं.
-
एक ऐसी जगह, जो बच्चों को सही या गलत हो जाने के डर से मुक्त करती है
-
एक ऐसी जगह, जहां बच्चों का मन बड़ा होता है. वे वहां समानुभूति या दूसरों से सुख-दु:ख को उसी तीव्रता से महसूस कर सकते हैं.
-
एक ऐसी जगह जो बच्चों को आनंददायी जीवन जीने के लिए तैयार करती है.
-
अनबॉक्स में बच्चों के लिए हर हफ्ते 40 के हिसाब से ऐसी गतिविधियां हैं, जो बच्चों को स्वतंत्र ढंग से विचार करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.
-
अनबॉक्स बच्चों को स्व-प्रेरणा के माध्यम से सीखने का अनुभव देता है.
इसमें माता-पिता के लिए क्या है?
-
अनबॉक्स यह जानने में आपकी मदद करता है कि आपको माता-पिता के रूप में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
-
यह बच्चों के साथ आपके संबंधों को स्नेह, वात्सल्य, देखभाल और पालन-पोषण से परे जाकर देखने और जुड़ने में मदद करता है.
-
यह बच्चों के गुण विकास संबंधी 16 बुनियादी सिद्धांतों पर केंद्रित है.
-
यह माता-पिता और बच्चों के बीच में रचनात्मक संवाद की जगह बनाता है.
-
यह आपको अपने बच्चे के बुनियादी और सुप्त गुणों से परिचित कराता है.
-
इससे माता-पिता को पालन-पोषण का नया एवं स्वस्थ आयाम पता चलता है.
अनबॉक्स क्या है?
-
अनबॉक्स में बच्चों के लिए प्रत्येक सप्ताह में एक एक्टिविटी के हिसाब से कुल 40 एक्टिविटी हैं. ये बच्चों को स्वतंत्र रूप से सोचने-विचारने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. अनबॉक्स पढ़ाने के लिए नहीं, सीखने के लिए है.
-
अनबॉक्स में आवश्यकता अनुसार साधन-सामग्री दी गई है. लेकिन, उस साधन-सामग्री में से किसी पर भी अनबॉक्स का स्वामित्व नहीं है. इसमें बाजार में आसनी से मिलने वाली सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इस वजह से कोई सामग्री समाप्त हो जाने, उपकरण टूट जाने अथवा गुम हो जाने की वजह से ठहरना नहीं पड़ेगा.
-
एक्टिविटी के लिए सामग्री का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को सहजता और सरलता महसूस हो, इसलिए सभी सामग्री को हाथ से तैयार किया गया है.
-
बच्चे क्रॉफ्ट में न उलझ जाएं, इसलिए कुछ चीजें पहले से ही बनाकर दी गई हैं. ऐसी एक्टिविटी में हस्तकौशल के बजाय विचरों का अधिक महत्व रहेगा.
-
एक्टिविटी के दौरान कोई कलाकृति बनेगी, यह बिल्कुल जरूरी नहीं है. यह केवल बच्चों की अभिव्यक्ति का साधन है.
एप्प में क्या और कैसे इस्तेमाल करें?
-
एप्प पलक और अनबॉक्स के बीच संवाद का माध्यम भर है.
-
एक्टिविटी करने के लिए बनाए गए इंस्ट्रक्शन आॅडियो केवल बच्चों के लिए हैं. बच्चों को जो करना है, वह उसमें सुझाया गया है. माता-पिता इसमें से अपनी समझ के हिसाब से अर्थ निकालकर बच्चों तक पहुंचाएं, हमारी यह अपेक्षा नहीं है. यह भरोसा रखना होगा कि बच्चे अपने आंकलन के मुताबिक एक्टिविटी करेंगे.
-
दो एक्टिविटीज के बीच की समयावधि बच्चों को उनके द्वारा किए जा रहे काम में मग्न होने, उससे होने वाले स्वशिक्षा के लिए, उसे विभिन्न दृष्टिकोण से जांचकर अलग अलग परिणाम पाने के लिए भरपूर स्पेस प्रदान करता है. इस अंतर को बनाए रखने और सिर्फ इसीलिए तकनीक की मदद ली गई है. वरना बच्चों की कोई भी एक्टिविटी तकनीक पर आधारित नहीं है. एप्प केवल माता-पिता के लिए है.
-
बच्चों द्वारा किए गए काम के फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड करने की सुविधा एप्प में है. साथ ही अपलोड करने के बाद एक्टिविटी का लर्निंग आउटकम आपको एप्प पर देखने-सुनने के लिए मिलेगा.
लर्निंग आउटकम को किस तरह समझें?
-
विशिष्ट काम के मार्फत विशिष्ठ परिणाम हासिल करना प्रशिक्षण है. लेकिन, शिक्षा यानी बच्चों द्वारा किए गए छोटे-मोटे किसी भी काम अथवा उनकी बनाई कलाकृति से विचार पैदा करने का काम. अनबॉक्स यह काम करता है. और यह विचार माता-पिता तक पहुंचाने का माध्यम है लर्निंग आउटकम.
-
लर्निंग आउटकम बच्चों के काम का मूल्यांकन नहीं है. यह बच्चों के सीखने के स्पेस को समझने का अवसर है.
-
जरूरी नहीं कि बच्चों का काम बड़ों की तरह अचूक हो, उसमें निपुणता दिखे, उपयुक्त और अनुशासित हो. आप वहां ऐसा कुछ भी नहीं पाएंगे. र्लिनर््ग आउटकम एक्टिविटी परिणाम पर केंद्रित बिल्कुल नहीं है. वह मुख्यत: सीखने की प्रक्रिया के बारे में बताता है.
-
अनबॉक्स की किसी भी एक्टिवटी को यह सोचकर तय नहीं किया गया है कि बच्चों को क्या सिखना है. लेकिन, बच्चे एक्टिविटी करते हुए क्या सीखेंगे, उसका अवलोकन प्रस्तुत किया गया है. मतलब ये है कि प्रक्रिया का महत्व परिणाम से अधिक है!
-
लर्निंग आउटकम के लिए उपयोग में ाया गया अध्ययन अलग-अलग अनुसंधानों पर आधारित है. ये रिसोर्सेज और उन सभी के संदर्भ अनबॉक्स की वेबसाइट पर दिए गए हैं. समय-समय पर उनमें संदर्भ जोड़े भी जाते रहते हैं.
-
लर्निंग आउटकम की योजना केवल माता-पिता के लिए है. बच्चे उसे न सुनें.
सराहना किसलिए?
लर्निंग आउटकम के साथ जोड़े गए वीडियो बच्चों की एक्टिविटी का प्रदर्शन नहीं है. यह प्रत्येक एक्टिविटी का पॉजिटिव एपराइजल है. यह केवल माता-पिता के लिए है. इस माध्यम से बच्चों द्वारा किए गए काम की सराहना माता-पिता तक पहुंचाने का काम अनबॉक्स करता है. इस वजह से दूसरों से तुलना करने की अपेक्षा किंचित मात्र नहीं रखी गई है. तुलना की वजह से आने वाला अहंकार अथवा हीनभावना जैसी भावनाएं यहां पनप नहीं पातीं. इसके विपरीत उद्देश्य यह है कि माता-पिता अपने बच्चों को दूसरों बच्चों की तरह ही समझें और उनके सामान्य होने का स्वागत करें.